Sunday, June 21, 2015

बैंकिंग प्रश्न

भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है— ऐग्जिम बैंक
देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है— स्टेट बैंक
भारत की मुद्रा की पूर्ति को नियंत्रण कौन करता है— रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
भारत का केंद्रीय बैंक कौन-सा है— रिजर्व बैंक
एक रुपये का नोट कौन जारी करता है— वित्त मंत्रालय
पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है— पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई— १८९४ ई.
भारतीय इंपीरियल बैंक की स्थापना कब की गई— 1921 ई.
सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है— भारतीय स्टेट बैंक
भारत का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित हुआ — खारगोन (मध्य प्रदेश)
पहले ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई— २ अक्टूबर, 1975 ई.
देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है— प्रथम बैंक
नाबार्ड बैंक का पूरा नाम क्या है— राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
कौन-सा बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है — भूमि विकास बैंक
भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है — मुंबई
सहकारी साख संगठन का शुभारंभ कब हुआ— 1904 ई.
भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई — 1956 में
भारत में नोट जारी करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है— न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय कब बनाया गया— 1993-94 के केंद्रीय बजट में
वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए— क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

No comments:

Post a Comment