प्रिय साथियों,
अगर किसी को लगता है कि माननीय रामनाथ कोविन्द जी बीजेपी की बदौलत राष्ट्रपति
बने है तो वह बहुत बड़ी गलतफहमी में है!
जगजीवन राम व इनके जैसों की कांग्रेस आदि में पूछ सिर्फ और सिर्फ इसलिए
थी क्योंकि बाबा साहेब अपने वैचारिकी से लगातार गांधी व कांग्रेस को मुखर प्रखर व प्रबल
रूप चैलेंज कर रहे थे! ठीक इसीतरह से यदि आज माननीय रामनाथ कोबिन्द जी, मीरा कुमार,
राम विलास पासवान, अठावले आदि जैसों की की यदि आज ब्रहम्ण मण्डली में कोई पूछ है तो
वह देन हैं-
1) बहुजन समाज के राजनैतिक सशक्तिकरण की,
1) बहुजन समाज के राजनैतिक सशक्तिकरण की,
2) बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के दिखाये रास्ते की जिस पर चलकर बहुजन समाज
के राजनैतिक सशक्तिकरण हुआ,
3) बहुजन समाज को राजनीति पहचान दिलाने वाले मान्यवर काशीराम साहेब
और बहुजन महानायिका वीरांगना बहन कुमारी मायावती जी के अथक संघर्ष व अदम्य साहस की!
बहुजन समाज के गद्दारों की पूछ सिर्फ तब तक ही है जब तक कि बीएसपी,
बहन कुमारी मायावती जी और बहुजन समाज व उसके राजनीति की रीड मजबूत है!
धन्यवाद
जय भीम, जय भारत!
रजनीकान्त
इन्द्रा, इतिहास छात्र इग्नू नई दिल्ली
दिसम्बर १६, २०१७
No comments:
Post a Comment