पिछड़े वर्ग की एक मात्र राष्ट्रिय नेता बहन
जी
के नेतृत्व में पिछड़े वर्ग की बसपा सरकार
ने भारत में लोकतंत्र के महानायक मान्यवर कांशीराम
साहब के सम्मान में मान्यवर कांशीराम साहब यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलॉजी
बांदा उत्तर प्रदेश (Manyawar Kashiram Saheb University of Agriculture and
Technology Banda Uttar Pradesh) बनवाया है।
बसपा
शासन काल (2007-2012) में आयरन लेडी बहन जी
द्वारा बनाया गया लगभग 600 एकड़ मे फैला यह मान्यवर कांशीराम साहब कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय
6 अलग-अलग स्कूलों में विभाजित -
1.
College of Agriculture
2.
College of Horticulture
3.
College of Forestry
4.
College of Home Science
5.
College of Agricultural Engineering & Technology
6.
College of Veterinary Science & Animal Husbandry
बहुजन
समाज के लोगों,
ये सोचने
का विषय हैं कि भारत में सामाजिक परिवर्तन
की महानायिका बहन जी ने भारत निर्माण के लिए इतने महत्वपूर्ण कार्य किये हैं, फिर
भी देश का बहुजन समाज बहन जी के भारत निर्माण
कार्यों से अन्जान अपने शोषकों से अपने हित की आस लगाए बैठा हैं। पिछड़े वर्ग के सबसे बड़े मसीहा, मण्डल मसीहा
मान्यवर कांशीराम साहब के सम्मान में बहन जी ने मान्यवर कांशीराम साहब के नाम पर
मान्यवर कांशीराम साहब यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलॉजी बांदा उत्तर प्रदेश
(Manyawar Kashiram Saheb University of Agriculture and Technology Banda Uttar
Pradesh) बनवाया।
लेकिन
दुखद है कि अखिलेश यादव जी ने 'पिछड़े वर्ग
के महान नेता' व 'मण्डल मसीहा मान्यवर
कांशीराम साहब’ व बहन जी के प्रति
अपनी नफ़रत को अमलीजामा पहनाने के लिए अखिलेश यादव जी ने इस कृषि विश्वविद्यालय के
नाम से "मान्यवर कांशीराम साहब"
का नाम हटा दिया है। अखिलेश यादव की इस नफ़रत के परिणामस्वरूप वर्तमान में इस कृषि विश्वविद्यालय
का वर्तमान नाम "बांदा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी"
(Banda University of Agriculture and Technology Banda Uttar Pradesh) है।
फिलहाल,
"मण्डल मसीहा मान्यवर कांशीराम साहब"
और "पिछड़े वर्ग की एक मात्र राष्ट्रीय
नेता बहन जी" के प्रति अखिलेश यादव जी व सपा की नफ़रत के बावजूद इस विश्वविद्यालय
की हर ईट पर मान्यवर साहब और बहन जी के संघर्षों की छाप मौजूद हैं जो कि भारत निर्माण
में मान्यवर कांशीराम साहब व बहन जी के योगदान को बुलांदगी के साथ बयां कर रहा है।
(NOTE - समस्त पिछड़े वर्ग के लोगों को उन
लोगों से सावधान रहना चाहिए जो समाजवादी पार्टी में शामिल हो कर बाबा साहेब व कांशीराम
साहब का मिशन चलाने गये है।)
देश
में शिक्षा और तकनीकी का ऐसा विशाल विश्वविद्यालय स्थापित कर भारत निर्माण के लिए कार्य
करने वाली "पिछड़े वर्ग की एक मात्र राष्ट्रीय
नेता" तथा "भारत में सामाजिक
परिवर्तन की महानायिका" बहन कुमारी मायावती जी को बहुत बहुत साधुवाद और जय
भीम, नमो बुद्धाय।
शुक्रिया बहन जी
No comments:
Post a Comment