सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के.जी. बालकृष्णनन ने कहा कि प्यार करने वाले किसी खाप से नहीं डरते हैं। चीफ जस्टिस का बयान उस समय आया जब प्रेमी जोड़ों पर खाप पंचायत का कहर बढ़ता ही जा रहा है।
अब तो खाप पंचायत के पक्ष में कांग्रेस के नवीन जिंदल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला भी उतर आए हैं। इन सभी का मानना है कि हिंदू मैरिज एक्ट में संशोधन कर एक ही गोत्र में शादी को प्रतिबंधित किया जाए।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बालकृष्णन ने प्यार करने वालों के पक्ष को और मजबूत कर दिया है। इस फैसले के बाद अब जहां पर प्रेमी जोड़ों को एक बल मिला है वहीं खाप पंचायत को जोर का झटका धीरे से लगा है | सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के.जी. बालकृष्णनन की राय बिलकुल ठीक है |
प्यार करने वाले दुनिया से नहीं डरते है | प्यार हमरा है , जिंदगी हमारी है , तो हमारा फैसला करने वाला खाप कौन होता है | हम अपनी जिंदगी का फैसला खुद करेगें | ये हमारा अधिकार है | इसका अधिकार हमें हमारा प्यार , मानव धर्म , इंसानियत और भारतवर्ष का संविधान देता है | ये हमारा मूल अधिकार है | इस अधिकार को हमसे कोई नहीं छीन सकता है |
मनोज बबली का बलिदान प्रेमियों के लिए बरदान शाबित होगा | अब खाप पंचायतों के बचे अस्तित्व का भी अंत बहुत ही करीब है |
रजनीकान्त इन्द्रा
इन्जिनीरिंग छात्र, एन.आई.टी-ए
(मई ११, २०१०)
No comments:
Post a Comment