ये सीधा सा सवाल हैं कि यदि बसपा अम्बेडकरवादी नहीं हैं तो
ब्राह्मणी संगठन बसपा की खिलाफत करने वाले लोगों, आर्मियों, सेनाओं, दलों और
तथाकथित बहुजन अधिकारी-कर्मचारी संगठनों को प्रमोट क्यों करते हैं। ये संगठन
ब्राह्मणों व ब्राह्मणी संगठनों को खुलेआम गालीदेते हैं लेकिन फिर भी कोई
ब्राह्मणी संगठन इनका विरोध नहीं करता हैं जबकि ब्रह्माणी व्यवस्था के खिलाफ लिखने
वाले लेखकों की हत्या तक कर दी जाती हैं, जबकि ऐसे तथाकथित बहुजन संगठनों के पास
जनाधार के नाम पर खुद उनके घर के लोग भी साथ नहीं हैं, बहुजन समाज तो बहुत दूर की
बात हैं। ये लोग जब गुजरात में जेल भरों आंदोलन की बात करते हैं तो खुद इनके
मुखिया और इनके चमचों के आलावा दूर-दूर तक कोई दिखाई नहीं पड़ता हैं।
बसपा की वजह से जिन बहुजन संगठनों को ब्राह्मणी संगठनों द्वारा
फण्ड मिल रहा हैं, जिनकी बुनियाद (रजिस्ट्रैशन) ब्राह्मणी फण्ड पर टिका हैं, वो
ब्राह्मणी संगठनों को अम्बेडकरवादी मानते हैं और सबूत मागंते हैं कि सिद्ध कीजिये
कि बसपा अम्बेडकरवादी हैं।
जिन तथाकथित बहुजन संगठनों का रजिस्ट्रैशन (नींव) ही ब्रहम्णी फण्ड
से हुआ हो वो बसपा पर मिशन से भटकने का झूठा आरोप लगाते हैं!
जब कोई ब्रहम्ण-सवर्ण व्यक्तिगत फायदे के लिए फण्ड देता है तो वो
उसके निजी लाभ तक सीमित रह जाता है... इससे वो बहुजन समाज पार्टी की सरकार में बहन
जी की नीतियों को प्रभावित नहीं कर सकता है!
लेकिन जब कोई ब्रहम्णी संगठन जैसे आरएसएस, बीजेपी-कांग्रेस आदि
किसी बहुजन संगठन को फण्ड करते हैं तो वो खुद उस संगठन का एजेण्डा तक तय करते हैं,
और ये कहते हैं कि आपको कब ब्रहम्णी संगठनों का विरोध करना है, और कब बहन जी और
बसपा का विरोध करना है! आप देखिये ब्रहम्णी संगठनों द्वारा फण्डित ऐसे बहुजन संगठन
आम समय में ब्रह्मणी दलों जैसे कि बीजेपी-कांग्रेस आदि को कोसते हैं लेकिन जब
ब्रहम्णी संगठन को फायदा पहुँचाना होता तो वो बहन जी और बसपा का विरोध करने लगते
हैं.... और खुद की राजनैतिक पार्टी लांच कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर देते हैं! ऐसे
में ये किसके वोट में सेंध लगाते हैं... और ये किसकों फायदा पहुंचाते हैं? ये तय
करता है कि ऐसे बहुजन संगठन हकीकत में ब्रहम्णी दलों व संगठनों के लिए कार्य करते
हैं, और बहन जी व बसपा जैसे मिशन वाले दलों को सीधे नुकसान पहुंचाने का असफल
प्रयास करते हैं!
कुछ गुमराह दलितों-बहुजनों को आज तक ब्रहम्णी संगठनों द्वारा दिये
गए फण्ड व किसी ब्रहम्ण-सवर्ण द्वारा दिये गये फण्ड तक का अंतर नही मालूम है! यही
लोग बसपा को कोसते हैं और बहुजनों को गुमराह करते हैं!
अडानी-अंबानी, सवर्ण नेताओं आदि के पास दौलत हो तो गुमराह दलित पचा
लेता है क्योंकि उसे भी लगता है कि दौलत ब्रहम्णों-सवर्णों के पास ही हो सकती है
लेकिन यदि कुछ दौलत किसी दलित-बहुजन नेतृत्व के पास हो, वो अच्छे घरों में रहने
लगे, मंहगी गाड़ियों से चलने लगे तो.... ये खुद गुमराह दलितों-बहुजनों को ही नहीं
पचती है, क्यूँ? क्योंकि इनकों सवर्णों के खरबों से दिक्कत नही है लेकिन अपने समाज
के ही चंद लाख रखने वाले नेताओं से दिक्कत होती है.... इसीलिए मान्यवर इनकों
केकड़ा कहते थे.....
कुछ गुमराह व ब्रह्मणी संगठनों द्वारा फण्डित रजिस्टर्ड बामसेफ
वाले बसपा पर मिशन डूबोने को आरोप लगा रहे हैं, जो कि बेबुनियाद है, लेकिन इन
रजिस्टर्ड बामसेफियों ने ही मिशन को कौन सा चार चांद लगा दिया है... इन बामसेफियों
के दर्जनों रजिस्टर्ड बामसेफ हैं, इन सबकी सदस्यता भी कोई खास नहीं है तो ऐसे में
ये सवाल लाजमीं है कि इनको यदि ब्रहम्णी संगठन फण्ड नहीं करता है तो फण्ड इनकों
मिलता कहॉ से है? ये कहते हैं कि इनकी लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस आदि की नीतियों से है
तो बहन जी ने बहुजन समाज को कौन सा नुकसान किया है.... और यदि बहुजन समाज के लिए
बहन जी ने कुछ नहीं किया है तो इन रजिस्टर्ड बामसेफियों ने ही क्या किया है?
आरएसएस ने बीजेपी के लिए कार्य किया है लेकिन रजिस्टर्ड बामसेफियों
ने आज तक बसपा के लिए क्या किया है? किस आधार पर ये बसपा में एंट्री चाहते हैं, और
क्यूँ बहन जी इनकों तवज्वों क्यूँ दे?
रामदास अठावले, रामविलास पासवान, उदितराज और रजिस्टर्ड बामसेफ वाले
ब्रहम्णी से शादी करके अम्बेडकरवादी रह सकते हैं लेकिन सामाजिक संरचना की मजबूरी
के चलते बसपा कुछ ब्रहम्णों-सवर्णों को टिकट देकर नहीं, ऐसा क्यूँ है?
रजिस्टर्ड बामसेफी कहते हैं कि वो गैर-राजनैतिक संगठन के तौर पर
कार्य करना चाहते हैं तो फिर आपको बसपा में एंट्री पाने की बात बार-बार क्यूँ करते
हो?
रजिस्टर्ड बामसेफ थिंकटैंक के तौर पर कार्य करना चाहता है! क्या
थिंकटैंक के तौर पर कार्य करने के लिए बसपा में एंट्री जरूरी है?
कुछ रजिस्टर्ड बामसेफियों को लगता है कि बहन जी की ही वजह से
बामसेफ वाले बहन जी को छोड़ के चले गए... जनाब आपको तो राजनीति करनी ही नहीं थी,
आपने तो मान्यवर का भी विरोध किया था तो आपको राजनीति में एकाएक रूचि कैसे आ गई?
जिन लोगों ने बसपा को छोडा है, लगभग सभी लोग मान्यवर साहेब के समय में ही या तो
खुद छोड़कर चले गए या फिर मान्यवर साहेब ने ही किनारे लगा दिया? ऐसे जो बामसेफी
खुद को गैर-राजनैतिक मानकर समाज सेवा करना चाहते हैं तो उनके लिए बहन जी कैसे बाधा
बन गई? आप हर बात के लिए बहन जी को ही कोसते रहते हो, क्या बहन जी ने आप पर
कोई पाबंदी लगा रखीं हैं? आपको वोट लेना नहीं है, गैर-राजनैतिक संगठन के तौर पर
समाज में जागरूकता लाना है.... क्या ऐसा करने से बहन जी आपको रोकती हैं? जहॉ तक हम
जानते हैं, बहन जी ने तो कभी किसी रजिस्टर्ड बामसेफ का जिक्र तक नहीं किया है, ना
ही आपकी खिलाफत की है, ना ही आपके जनजागरण के कार्य में कोई बाधा उत्पन्न की हैं
तो फिर आपको बहन से क्या समस्या हो सकती है? कहीं ये बहन जी के प्रति आपकी नफ़रत
और राजनैतिक लालसा तो नहीं है?
रजिस्टर्ड बामसेफियों को आरोप है कि बहन जी मान्यवर साहेब के बताये
रास्ते से थोड़ा विचलित हो गई है! यदि इस आरोप, जो कि पूरी तरह से निराधार है, गलत
है, को थोड़ी देर के लिए सही मान भी लिया जाय तो खुद को मान्यवर का अनुयायी कहने
वाले रजिस्टर्ड बामसेफी अलग-अलग रजिस्टर्ड बामसेफ बनाकर क्यूँ घूम रहे हैं?
यदि रजिस्टर्ड बामसेफियों आरएसएस की तरह कार्य करना चाहते हैं तो
ये सवाल वाजिब है कि आरएसएस तो एक ही है, वो भी गैर-पंजीकृत, तो भी दर्जनों, वो भी
रजिस्टर्ड, बामसेफ अस्तित्व में कैसे आ गये?
आरएसएस ने एक बार बीजेपी बनाई, बीजेपी पूरे भारत में दो सीट तक
सिमट कर रह गयी...लेकिन आरएसएस ने दुसरी पार्टी तो नहीं बनाई बल्कि बीजेपी के साथ
ही मजबूती के साथ खड़ी रही लेकिन खुद को बहुजन का थिंकटैंक कहने वाले रजिस्टर्ड
बामसेफी बसपा का साथ कभी देना ही नहीं चाहते हैं, अपनी अलग-अलग राजनैतिक पार्टी
बनाकर घूम रहे हैं, क्यूँ?
यदि रजिस्टर्ड बामसेफ वाले खुद को आरएसएस जैसा मानते है तो वो
समीक्षा करने के बजाय बसपा को मिटाने पर क्यूँ तुले रहते हैं जबकि ये मान्यवर की
बनाई पार्टी है, और मान्यवर साहेब की ही चुनी हुई बहन जी इसकी माननीया अध्यक्षा
हैं!
रजिस्टर्ड बामसेफी कहते हैं कि वो आरएसएस की तरह थिंकटैंक के तौर
पर कार्य कर रहे हैं, यदि आप थिंकटैंक है तो सीधी राजनीति क्यूँ, अलग राजनैतिक दल
क्यूँ, जबकि आप जिन मान्यवर साहेब के अनुयायी बनते हो उनकी खुद की राजनैतिक पार्टी
सफलतापूर्वक अपनी अस्मिता को कायम कर चुकी है!
हम ये कतई नही कहते हैं कि मान्यवर साहेब की थ्योरी समीक्षा से परे
है लेकिन फिर भी यदि बामसेफियों को मान्यवर साहेब की थ्योरी कुछ गलत लगती है या
उसमें संसोधन की जरूरत है तो रजिस्टर्ड बामसेफी ये बताये कि उन्होनें क्या संसोधन
किये, क्या लक्ष्य रखा और आज दो दशक से अधिक समय बीत जाने पर आपने क्या एचींव
किया?
बामसेफ जैसे संगठन से आगे बढ़ कर मान्यवर ने बसपा बनाया तो
बामसेफियों ने विरोध किया, फिर क्या कारण है लगभग सभी प्रकार के बामसेफ अपने-अपने
राजनैतिक पार्टी बना रहे हैं, जबकि ये लोग तो सिर्फ गैर-राजनैतिक संगठन के तौर पर
ही संघर्ष करने की पैरवी कर थे?
अलग-अलग बामसेफ (रजिस्टर्ड) का अस्तित्व में आना बामसेफ की घोर
विफलता का प्रमाण है! बामसेफ मान्यवर साहेब ने बनाई! आज सारे बामसेफी खुद को
मान्यवर का अनुयायी बताते है तो फिर ढेरों बामसेफ कैसे बन गए या रजिस्टर्ड हो
गए! क्या वजह थी कि मान्यवर साहेब ने बामसेफ का रजिस्ट्रैशन करवाने से मना कर
दिया?
फिर ऐसे कौन सी आफत आन पड़ी कि मान्यवर साहेब को बाईपास करके
बामसेफ का रजिस्ट्रैशन करवाया गया, जबकि मान्यवर सहमत नहीं थे? क्या
रजिस्टर्ड करवाकर ही मिशन चलाया जा सकता है? अपने आप को बहुजनों का आरएसएस
समझने वाले बामसेफ को रजिस्टर्ड कराने की क्या जरूरत थी जबकि आरएसएस का आज तक
रजिस्ट्रैशन कराया गया है? बामसेफ के संस्थापक मान्यवर साहेब ने जब बामसेफ को
रजिस्टर्ड कराने से मना कर दिया तो बामसेफ को रजिस्टर्ड क्यूँ कराया
गया? बहुजन मुक्ति मोर्चा, अम्बेडकाराइट पार्टी ऑफ इंडिया आदि की जमानत जब्त
हो जाए तो बहन जी जिम्मेदार है.... ये कौन सी राजनीति है? बहुजन मुक्ति
मोर्चा वालों की खुद की राजनैतिक पार्टी है, इसके बावजूद भी ये लोग बीएसपी के
भविष्य को लेकर चिंतित क्यूँ रहते हैं?
बहन जी निर्दोष हैं, सुप्रीम कोर्ट ने भी माना फिर भी बहन जी से
नफ़रत करने वाले लोग उनकों दोषी ही मानते हैं! ऐसा इसलिए है क्योंकि नफ़रत करने
वालों का ध्येय ही नफ़रत और ईर्ष्या! ऐसे लोगों का किसी भी विश्लेषण, सबूत, तथ्य
और परिस्थिति से कोई सरोकार नहीं है!
संगठन से राजनैतिक दल तक, फिर चुनाव से सत्ता तक के सफर के दरमियान
कई पड़ाव होते हैं! जैसे कि शुरूआत में छोटी सभा, फिर पदयात्रा, छोटी रैली आदि
लेकिन सत्तारूढ़ होने के बाद अपने नेतृत्व के साथ-साथ जनता की भी जिम्मेदारी होती
है कि वैचारिकी को आगे बढ़ने में आगे आए... ये जिम्मेदारी बसपा की जनता बखूबी निभा
रही है, और बसपा सुप्रीमों बहुजन आंदोलन को सतत् अनवरत् आगे ले जा रही है, बहुजनों
के मुद्दों को संसद के पटल तक, हुकूमत के कानों तक पहुंचा रही है! इसके बावजुद
बहुजन समाज का एक तबका है जो बहन जी की जाति की वजह से, ब्रहम्णी दलों व
संगठनों से फण्ड लेकर सतत् बहुजनों को गुमराह करने की फिराक में है! ऐसे लोगों का
मानना है कि बहन जी सड़क पर उतर का विरोध करें! क्या ये मुनासिब है? यदि आज के
हुकूमत-ए-नफरत में बहन जी ऐसा कुछ करती है तो प्रशासन के बूते की बात नहीं है कि
बहुजन भीड़ को रोक सकें, ऐसे में वो लाठीचार्च ही नहीं करेगें बल्कि गोलियां भी
चलायेगें, कानून का सहारा लेकर बहुजनों का कत्ल-ए-आम करेगें...जैसा कि 02 अप्रैल
को हुआ था, जिसमें सैकड़ों बेगुनाह मारे जायेगें.... बहुजन समाज के गुमराह उपद्रवी
लोग चाहते हैं कि बहुजन मारे जाये जिससे कि ये लोग पुनः बहन जी को बहुजन संहार का
जिम्मेदार घोषित कर बहुजनों की लाश पर अपने स्वार्थ की रोटी सेक सकें! ऐसे लोगों
से सावधान रहने की जरूरत है! याद रहें, ये वही लोग हैं जिनके पुरखे कभी बाबा साहेब
का नाम लेकर मान्यवर साहेब को गाली देते थे और आज मान्यवर साहेब का नाम लेकर बहन
जी को कोस रहे हैं, गाली दे रहे हैं!
सामाजिक-राजनैतिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों के ऊपर आरोप लगना बहुत
आम बात हैं। इन आरोपों से मान्यवर साहेब और बहन जी भी नहीं बच पायी हैं। बहन
जी का विरोध करने के लिए बसपा कार्यालय जाने वालें लोगों, आप बहन जी का विरोध
करों, अपने राजनैतिक पहचान बसपा की कब्र खोदऩे में व्यस्त रहों........उधर
मोदी-योगी तुम्हारी कब्र खोद चुके हैं!
कुछ दलित-बहुजन समाज के
स्वाघोषित व सवर्ण प्रशंसा चाहने वाले विद्वान इंडियन एक्सप्रेस में छपी बसपा
कार्यालय पर बसपा के परिवारवाद के खिलाफ चंद लोगों के प्रदर्शन को ऐतिहासिक बता
रहे हैं लेकिन उन लोगों ने ये क्यूँ नहीं देखा है कि बसपा सुप्रीमों का विरोध करने
वाला बहुत पहले भी बसपा सुप्रीमों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका है, वो भीम आर्मी
का प्रवक्ता है, उस भीम आर्मी का जिसको बहन जी ने नकार दिया है, जो खुद चुनाव में
उतरने वाला था लेकिन दलित जनता के विरोध के चलते चुनाव नहीं लड सका!
इस विरोध प्रदर्शन में लगभग 5-6 लोग थे, इन 5-6
लोगों के विरोध का स्वाघोषित विद्वान ने ऐतिहासिक व दलित समाज द्वारा विरोध बताया
है! क्या ये 5-6 लोग दलित समाज का नेतृत्व करते हैं? हॉ, सोशल मीडिया और पान की
दुकानों पर सिगरेट की डंड्डी खरीदते हुए कुछ नौकरीपेशा लोग जैसे कि प्राइमरी के
मास्टर, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल व इण्टर कालेज के अध्यापक, जिनका खुद का दिमाग
कक्षा पॉचवीं, आठवाँ, दसवीं व बारहवीं के बच्चों से ज्यादा नही है, जो कलर्की करते
हैं, दिनभर दिहाड़ी करते या किसी अन्य तरह की सरकारी नौकरी में कार्यरत है, जिनकों
बसपा के शासन काल में सिर उठाकर, सीना ठोककर नौकरी करने का जज्बा मिला जो आज भी
बरक़रार है, कुलमिलाकर जिनका पेट भरा है जिनकों अब सिर्फ सवर्ण प्रशंसा की चाहत
में है, और जो लोग अपने गलत आचरण की वजह से पार्टी से निकाले जा चुके हैं... वहीं
चंद मुट्ठी भर लोग जिन्होंने बसपा को कभी चंदा नहीं दिया है, वही लोग जो रजिस्टर्ड
बामसेफ या किसी अन्य उपद्रवी सेना-आर्मी के उन्माद मे कैद होकर बाबा साहेब डॉ
अम्बेडकर व मान्यवर साहेब की राह से खुद भटक गये हैं, जो स्वार्थी है.... वहीं लोग
2007 के बाद से लगातार बसपा व बहन जी का विरोध कर रहे हैं.... क्या चंद स्वार्थी,
गुमराह-उन्मादी, गैर-बसपाई दलित-बहुजन का नेतृत्व करते हैं? क्या इनका विरोध
दलित-बहुजन बहुजन का विरोध माना जाना चाहिए.... हमारे विचार से नहीं... बिल्कुल
नहीं.... क्योकि यदि बसपा पार्टी के परिवारवाद का विरोध
कांग्रेसी-भाजपाई-कम्यूनिसटी-संघी आदि से फण्ड लेकर सेना-आर्मी वाले करेगें तो इसे
दलित-बहुजन बहुजन का विरोध कैसे माना जा सकता है? बसपा सुप्रीमों ने आर्मी को
पार्टी का हिस्सा मानने से इन्कार कर दिया था, ये आर्मी चुनाव भी लडने वाली थीं,
तो फिर आर्मी प्रवक्ता का बसपा से क्या वास्ता जो वे लोग बसपा के परिवारवाद का
विरोध कर रहे हैं? निजी तौर पर हम राजनैतिक पार्टियों में हो रहे परिवारवाद का
समर्थन नही करता हूँ! बसपाई बसपा की सुप्रीमों का विरोध करे तो समझ आता है लेकिन ये
आर्मी-सेना व रजिस्टर्ड बामसेफ वाले क्यूँ विरोध कर रहे हैं, इनका तो अपना
राजनैतिक दल है? बसपा कार्यालय पर बसपा के परिवारवाद का विरोध करने वाले क्या वकाई
बसपाई थे, या फिर बसपाई के भेष में किसी सेना या आर्मी गिरोह वाले? यदि बीएसपी के
परिवारवाद का विरोध कांग्रेसी-भाजपाई-कम्यूनिसटी-संघी-सेना-आर्मी वाले करें तो
इसका क्या मतलब निकाला जाय? संघियों के लिए हर समस्या के जिम्मेदार "नेहरू
जी" है, और बहुजन संघियों के लिए हर समस्या की जिम्मेदार "बहन जी"!
सोशल मीडिया के बदौलत 02 अप्रैल जैसा आन्दोलन हुआ लेकिन अब सोशल मीडिया को ही टूल
बनाकर बहुजन एकता को तोड़ा जायेगा!
इस एकता को परिवारवाद
के नाम पर स्वार्थी बहुजन आन्दोलन चलायेगा और ब्रहम्णी मीडिया फुल कवरेज देकर
सहयोग करेगा, जिसके चलते हर हाल में फायदा बीजेपी-कांग्रेस व अन्य ब्रहम्णी दलों
को होगा!
बहुजन समाज में एक
फिरका तैयार हो चुका है जो अपने ही समाज के लोगों को मानसिक गुलाम समझता है! उस
तबके को लगता है कि बहुजन समाज वैचरिकी के बजाय व्यक्तिपूजा में मग्न हो चुका है!
वो तबका फुले-शाहू-बाबा साहेब आदि की वैचारिकी की बात तो जरूर करता है लेकिन क्या
वह स्थापित बहुजन राजनीति या अन्य क्षेत्र की संस्था को खत्म करके ही अगली
व्यवस्था स्थापित करना चाहता है! बहुजन समाज का ये तबका विशेष ये क्यूँ भूल जाता
है कि मान्यवर साहेब ने ही कहा है कि किसी रेखा को छोटी करने के लिए उस रेखा
को मिटाने के बजाय उसके समान्तर उससे लम्बी रेखा खीच दी जाय? बहुजन समाज के
इस तबके विशेष को क्यूँ लगता है कि पहले बहुजन समाज की पार्टी को मिटा दिया जाय
उसके बाद ही कुछ हो सकता है? क्यूँ ये तबका एक बहुजन नेत्री से ही 24 कैरेट खरी
राजनीति चाहती है जबकि ये स्थापित सत्य है कि राजनीति में कुछ भी 24 कैरेट जैसा
संभव नहीं है, राजनीति में बहुत सारे क्रमचय-संचय करने पड़ते हैं?
बहुजन समाज का ये तबका
विशेष क्यूँ लगातार राजतंत्र से लोकतंत्र के बीच आने वाले संक्रमण अवस्था
(परिवारवाद-रहनुमाई पद्धति) को इनकार करता रहता है? क्यूँ बहुजन समाज का ये तबका
विशेष भारत के इतिहास में दर्ज राजतंत्रात्मक व्यवस्था को लगातार नजरअंदाज करता जा
रहा है? क्यूँ ये तबका बहुजन समाज की सकारात्मक सृजनात्मक समीक्षा करने के बजाय
लगातार विरोध ही करता रहता है जबकि ये तबका ये बखूबी जानता है कि "सृजनात्मक
समीक्षा" व "सिर्फ विरोध करने के लिए किये जा रहे विरोध" अच्छी तरह
से समझता है? क्यूँ इस तबके को लगता सिर्फ यही सही है?
सकल बहुजन समाज को
समग्रता के साथ देखे तो बहुजन समाज के पास संख्याबल है, पर्याप्त सम्पदा भी, है,
वैचारिकी भी है, राजनैतिक, गैर-राजनैतिक संगठन भी है, फिर बहुजन समाज की गति
मद्धिम है!
इसके संदर्भ में हमारा मानना है कि बहुजन समाज
सतत संघर्ष कर रहा है, लड रहा है लेकिन बहुजन समाज जिस जमीन पर लड रहा है वो जमीन
शत्रु की नही, खुद बहुजन समाज की है! तो ऐसे में लड़ाई के दौरान यदि बहुजन जीत भी
गए फिर नुकासन तो बहुजन समाज का ही होना है!
दूसरा, बहुजन समाज इस राजनैतिक षडयंत्रकारी गेम
में अपनी नहीं, बल्कि अपने शत्रु के बनाये मुद्दे व रणनीति के अनुसार लड रहा है!
ऐसे में इस लड़ाई में यदि शत्रु जीत गया तो उसकी फतेह है ही, यदि हार भी गये तो वो
बहुजन समाज को इस तात्कालिक गेम में उलझाकर अपने दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों को
अंजाम दे चुका होता है! ऐसे में बहुजन शत्रु हारे या जीते हर हाल में फायदा उसी का
होना है / होता है!
तीसरा, जब जंग की जमीन
बहुजन समाज की है, मुद्दे, रणनीति बहुजन शत्रु के है तो सामान्य सी बात है कि
बहुजन अपने लिए लडता दिखाई जरूर पडता है लेकिन वो अपने शत्रु के चुने हुए लेकिन
बहुजन ज़मीन पर शत्रु का गेम, शत्रु के लिए, शत्रु के ही मुताबिक खुद बहुजन लड रहा
है! ऐसे में नुकसान तो बहुजन का होना ही है!
बहुजन समाज के
स्वाघोषित विद्वान व गुमराह युवाओं व नेताओं क्या आप ये बतायेगें कि आप अपने
एंजेडें को लेकर आखिरी बार कब प्रदर्शन किये थे?
बहुजन समाज बाहर निकलता जरूर है लेकिन एजेंडा
शत्रु का सेट किया हुआ होता है जैसे कि एससी-एसटी एक्ट हो, 13 प्वांइट रोस्टर हो,
ऊना हो, सहारनपुर हो या कोई अन्य!
बहुजन समाज को लगता है कि इस राजनैतिक षडयंत्र
वाले गेम में वो अपने लिए खेल रहा है लेकिन हकीकत में वो शत्रु के लिए खेल रहा
होता है! क्योंकि इन गेम्स के द्वारा बहुजन शत्रु एक तरफ बहुजन समाज को उलझाये
रखता है, और दूसरी तरफ अपने मुख्य कार्य को अंजाम दे रहा होता है!
ऐसा इसलिए होता है
क्योंकि ये गेम भी उसका होता है, फील्ड भी उसी की होती है, रणनीति भी इसी की होती
है.... बहुजन तो सिर्फ उसके मुताबिक खेल रहा होता है.... वो भी सिर्फ और सिर्फ
हारने के लिए!
बहुजन समाज में ही एक
उन्मादी तबका तैयार हो रहा है जो बाबा साहेब का नाम लेकर, संविधान की दुहाई देकर
हर बात पर संवैधानिक रास्तों के बजाय "सड़क पर उतरने" जैसे असंवैधानिक
रास्तों की लगातार पैरवी कर रहा है! ये कैसा अम्बेडकरवाद है? जब मान्यवर साहेब
संघर्ष कर रहे थे तब बहुजन समाज के ही लोग बाबा साहेब का नाम लेकर उसी तरह से
मान्यवर साहेब को कोस रहे थे, उनका विरोध कर रहे थे जैसे कि आज लोग मान्यवर साहेब
का नाम लेकर बहन जी का विरोध कर रहे हैं! कुछ गुमराह बहुजन सड़क व हिंसात्मक
प्रदर्शन की पैरवी करते रहते हैं, लेकिन मान्यवर साहेब कहते हैं कि पूरी मशीनरी
दुश्मन के पास, गोली-बारूद उनके पास है, पुलिस-प्रशासन उनकी है, ऐसे में हमारा
समाज उनसे कैसे लडेगा? यदि सत्ता पर बैठा शत्रु चाहें तो हमारे लोगों को चंद मिनट
में ही कुचल कर रख देगा, उसी तरह से हमेशा के लिए नेस्तनाबूद कर देगा जैसे कि
"दलित पैंथर्स" को किया था!
यही कारण है कि खुद बाबा साहेब भी कानूनी रास्ते
से ही समस्या का समाधान खोज रहे थे, और सफल भी रहें हैं! हॉ, ये सत्य है कि बाबा
साहेब ने कई जमीनी आन्दोलन किये है लेकिन तब की हुकूमत अंग्रेजों की थी, और
अंग्रेज कानून व न्याय को मानने वाले थे जबकि बहुजन समाज को मौजूदा शत्रु ना तो
न्याय व कानून को मानता है और ना ही उसमें न्यायिक चरित्र है! ऐसे में अपने ही
लोगों की निर्रथक बलि चढ़ा कर क्या मिलेगा बहुजन समाज को? बाबा साहेब ने कहा है कि
जब तक हमारे पास संवैधानिक रास्ते उपलब्ध है तब तक गैर-संवैधानिक रास्ते नहीं
चुनने चाहिए! इसके बावजूद कुछ गुमराह बहुजनों को लगता है कि हर काम के लिए सड़क ही
रास्ता है!
भारत की राजनीति में वंशवाद जानने से पहले ये
जानना जरूरी है कि भारत का इतिहास ही वंशवाद का रहा है! मौर्य वंश, मुगल वंश,
गुलाम वंश आदि!
भारत की जनता आज भी परिवार पर ही विश्वास करती
है! कांग्रेस इतनी पुरानी पार्टी होने के बावजूद भी बिना गांधी परिवार के नही चल
पायी है, जिस बीजेपी का लोग दंभ भरते है क्या वो परिवारवाद से अछूती है, यहॉ तो
सीधे जातिवाद है! इस पर किसी दलित-बहुजन ने आज तक सवाल नहीं किया है, क्यूँ?
जो बसपा को ना तो चंदा देते हैं, ना तो वोट, ऐसे ही लोग बसपा के खिलाफ सदा से दुष्प्रचार करते हैं! कुछ लोगों को आज भी सिर्फ बहन जी के कान के बूंदे, पैर की जूती, उनका गाड़ी-बंगला ही दिखाई देता है! ये बात स्पष्ट हो चुकी है कि बसपा का विरोध वहीं कर रहे हैं जो सतत् करते आ रहे हैं! आज कुछ लोगों से बात हुई वो टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं! हमने उनसे पूछा कि आपने आज तक कितना चंदा दिया है, सब के सब सन्न! कुछ लोग हैं जिन्होंने कभी मिशन को समय दिया ही नहीं, वो लोग ये कह रहे हैं शादी करना या ना करना किसी का निजी फैसला है! ऐसे लोग खुद क्यूँ नही वहीं त्याग करके समाज की सेवा करते हैं!
अपने सैद्धान्तिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए
सत्ता की जरूरत होती है और सत्ता को पाने के लिए राजनीति में बहुत सारे
क्रमचय-संचय करने पड़ते हैं! बहुत सारी सोशल इंजिनीरिग करनी पड़ती हैं, राजनैतिक
समझौते करने पड़ते हैं! ऐसे में लोग बसपा व बहन जी से लगातार 24 कैरेट खरी राजनीति
की उम्मीद करते हैं, वो भी तब जब आर्थिक-सामाजिक-सांस्कृतिक तौर बहुजन समाज अपाहिज
है, जबकि ये सत्य है कि राजनीति में 24 कैरेट खरे जैसा कुछ नहीं होता है! ऐसे
राजनैतिक समझौते व राजनैतिक मजबूरी व इसके उतार-चढाव से अन्जान, नफरत से
सराबोर, उन्मादी व स्वार्थी तबका खुद बहुजन समाज में है जिसका जन्म बहुत पहले हो
चुका है, इसी तबके ने बाबा साहब का विरोध किया जगजीवन राम जैसों का सपोर्ट किया,
मान्यवर साहेब के रहते मान्यवर साहेब का विरोध करता रहा है, आज उसी स्वार्थी तबके
की नश्लें मान्यवर साहेब का ही नाम लेकर बहन जी का विरोध करते हैं!
मान्यवर साहेब कहते हैं
कि सत्ता पाने के लिए लोग एमपी-एमएलए का खरीद-फरोख्त करते हैं, इसके लिए या तो हम
अपना ना बिकने वाला बहुजन समाज बनाये या फिर दूसरों को खरीदने के लिए धन
जुटाये....कुलमिलाकर हर हाल में सत्ता पर कब्जा करना है क्योंकि सत्ता ही वह गुरू
किल्ली है जिससे हम अपने समाज के उत्थान के लिए सारे दरवाजे खोल सकते हैं!
यदि इसी "राजनैतिक समझौते" के तहत बहन
जी की सरकार ने किसी संगठन को दस लाख की राशि डोनेट कर दी, और सत्ता अख्तियार कर
हुकूमत किया तो क्या ये बहुजन हित के खिलाफ है क्योंकि ये मुद्दा "दस
लाख बनाम सत्ता" की है!
ऐसे में अब तय बहुजनों
को करना है कि आप के लिए "दस लाख" जरूरी है या फिर "राजनैतिक
सत्ता"? बहुजन समाज के लोगों को "राजनैतिक समझौता" और
"सैद्धान्तिक समझौते" के अंतर को समझना होगा!
दूसरी बात, जब बहन जी की सरकार ने दस लाख रूपये
"राजनैतिक समझौते" के तहत डोनेट किये थे तब मान्यवर साहेब सक्रिय थे!
इसलिए ये डोनेशन का फैसला अकेले बहन जी का नहीं हो सकता है! ये सर्वविदित है कि
मान्यवर साहेब बहन जी के गुरू है, बहन जी इस तरह का कोई कार्य मान्यवर साहेब की
रजामंदी के बगैर कतई नही कर सकती है!
ऐसे में बहुजन समाज को बर्बाद करने वाले
ब्रहम्णी व्यवस्था के लिए काम करने वाले बहुजन समाज के स्वार्थी लोगों से यही कहना
है कि मान्यवर का नाम लेकर बहन जी को कोसना ऐसे लोगों के मानसिक विक्षिप्तता का
परिचायक है! बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व खुद को समीक्षक समझने वाले लोगों
के रवैये से ऐसा प्रतीत होता है कि बसपा को खत्म करने की सबसे ज्यदा जल्दी इन्हें
ही है! सावधान बहुजनों,
'राष्ट्रीय दलित चेतना
मंच' नाम से एक संगठन घूम रहा है, ये आरएसएस का एक विंग है! इसका मकसद बाबा साहेब
की वैचारिकी का ब्रहम्णीकरण कर बहुजनों की चेतना की हत्या करना है!
जिन लोगों को लगता है कि बसपा खत्म हो चुकी है उन लोगों की
समस्या ये है कि वो सिर्फ लोकसभा-विधानसभा की जीती सीटों से ही किसी पार्टी के
अस्तित्व का निर्धारण करते हैं जोकि राजनीति की बहुत ही संकुचित परिभाषा से
निर्धारित की जा रही है! ब्रहम्णी षडयंत्र के तहत सोशल मीडिया, प्रिंट,
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पान-परचून की दुकानों पर ट्रोलर्स के माध्यम से ये
दुष्प्रचार कराया जा रहा है कि बसपा खत्म हो गई, बहन जी ने बसपा को बेच दिया है
इत्यादि...और ऐसे गलत प्रचार में बहुजन समाज के ही लोग ब्रहम्णी संगठनों से अपना
हिस्सा पा कर बहुजन समाज के बीच में ऐसे गलत बातों को प्रचार कर बहुजन समाज के
राजनैतिक रसूख को मिटाने का कार्य कर रहे हैं.........ये सब बहुजनों को तोड़ने व
गुमराह करने के लिए ही किया जा रहा है.... इसलिए बहुजनों को सावधान रहना
चाहिए...... और याद रहे, बसपा की मजबूती इस बात से तय कीजिये कि विरोधियों ने
कितने दलित-बहुजन नेताओं को तमाम विरोध के बावजूद एमपी-एमएलए-मंत्री, राष्ट्रपति,
गवर्नर आदि बनाया है! जब तक दलित-बहुजन समाज से मजबूरी बस ही सही ब्रहम्णी दलों
द्वारा एमपी-एमएलए-मंत्री, राष्ट्रपति, गवर्नर आदि बनाये जाते रहेगें तब तक बसपा
के कमजोर होने का प्रश्न ही नहीं उठता है!
पिछले लगभग तीन दशक से जो दलित-बहुजन एमपी-एमएलए-मंत्री,
राष्ट्रपति,गवर्नर आदि बनाये गये हैं वो बसपा को काउण्टर करने की साजिश के तहत
बनाये गये हैं! जो बहुजन विरोधी ब्रहम्णी संगठनों, सियासी दलों या ब्रहम्णी
संगठनों से फण्ड लेकर बहुजन आंदोलन के नाम पर अपनी जीविका चला रहे हैं, उन सबका
वजूद बसपा की बुलंदगी में निहित ही है, ये और बात है कि इसके बावजूद ऐसे
दलित-बहुजन बसपा की ही जड़ों पर प्रहार कर रहे हैं!
मान्यवर साहेब खुद कहते हैं कि वो अवसरवादी है और राजनीति अवसर का
मामला होता है! अपने सैद्धांतिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसी के साथ भी
राजनैतिक समझौता किया जा सकता है....और जब ये राजनैतिक समझौता सैद्धान्तिक लक्ष्य
के प्रतिकूल होने लगे तो राजनैतिक समझौते को तोड़ दिया जाता है! इसी राजनैतिक नियम
के तहत यूपी में मान्यवर साहेब ने बीजेपी से तीन बार राजनैतिक समझौता करके फिर तोड
दिया! मान्यवर साहेब ने तीन बार बीजेपी से समझौता किया, और सरकार बनाई, अपने
सिद्धांत के लिए अपने सिद्धांत पर बहन जी के नेतृत्व में सरकार चलाई, ये समझौता
राजनैतिक था, सैद्धान्तिक नहीं! कृपया राजनैतिक व सैद्धांतिक समझौते के अंतर को
समझियें!
याद रहें,
भगवाधारियों के नक्श-ए-कदम पर चलने नीले गमछा-टोपीधारी उग्र बहुजन
युवा व उनके संगठन बहुजन समाज के बुद्ध-अम्बेडकरी आन्दोलन के हितैषी नहीं,
भगवाधारियों से भी बडे शत्रु हैं!
जिस तरह से ब्रहम्ण-सवर्ण "दो गाली मोदी
को" देते हुए "दो सौ गाली बहन जी को" देता है, और खुद को
दलित-वंचित-आदिवासी-पिछडें समाज के लोगों के समक्ष अपने आप को निष्पक्ष प्रगतिशील
बुद्धिजीवी साबित कर लेने का प्रयास करता है, ठीक उसी तरह से
दलित-वंचित-आदिवासी-पिछडें का नयी पीढ़ी वाला पढा-लिखा लेकिन स्वार्थी नवयुवक तबका
अपनी ही नेत्री "बहन को दो हजार गाली" और "मोदी जी को दो
गाली" देकर ब्रहम्ण-सवर्ण लोगों के बीच खुद को निष्पक्ष प्रगतिशील बुद्धिजीवी
साबित करने का असफल निर्रथक व मूर्खतापूर्ण प्रयास कर अपने समाज की कब्र खोद रहा
है! मान्यवर साहेब महाराष्ट्र को ही अपनी राजनैतिक प्रयोगशाला बनाना चाहते थे
लेकिन तब महाराष्ट्रवा ने कहा था कि "होउ सकत नाहीं"!
इसके बाद जब मान्यवर साहेब ने बहन जी को साथ
लेकर उ. प्र. की सरजमीं पर राजनैतिक शुरूआत कर बहुजन राजनीति के माध्यम से भारत का
राजनैतिक समीकरण ही बदल दिया तो आज उसी महाराष्ट्रवा के कुछ लोग मान्यवर साहेब की
शिष्या बहन जी पर बहुजन दल को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं जबकि सच्चाई ये है
कि महाराष्ट्र की ही सरजमीं पर कई राजनैतिक दल सक्रिय है, कुछ के लोग केन्द्र व
राज्य में मंत्री भी है लेकिन इन सबके बावजूद भारत के दलित-बहुजन समाज की आवाज कोई
और नहीं बहन जी ही क्यूँ हैं? बहन जी पर आरोप लगाने वालों क्या इस विषय पर कभी
मंथन किया है? जो बहुजन साथी बहन जी पर पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाते हैं,
उन बहुजन समाज के उन लोगों से सवाल है कि उनके पुरखों ने जगजीवन राम का साथ देकर
बाबा साहेब व उनके मिशन को कौन सा आबाद कर दिया था?
ब्रह्मणी रोग से
संक्रमित जिन बहुजन समाज के लोगों को लगता है कि मान्यवर साहेब ने बहन जी को
राजनीति की बनी बनायी थाली परोस दी थी, उन लोगों से सवाल है कि जब इनके
दादा-परदादा अपने घर के सामने अपने ही चारपाई पर नहीं बैठ सकते थे उस समय वो कौन
सी शख्सियत थी जो मान्यवर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गली-कूचों, गॉव-मुहल्लों में
समाज को जागृत कर रहीं थीं!
जिनके पुरखे आज के तीस
साल पहले अपने घर के सामने अपने ही चारपाई पर नहीं बैठ सकते थे आज उनकी पीढियां
सवर्णों की आँखों में आँखें डाल कर जवाब तलब कर रही है... इसके बावजुद ऐसे लोगों
की औलादें बहन जी की खिलाफत करते हुए पूछ रहें है कि बहुजन सत्ता से सामाजिक
व्यवस्था परिवर्तन हुआ या नहीं?
सामाजिक व्यवस्था
परिवर्तन कोई एक दिन में होने वाला परिवर्तन नहीं है.... ये सतत् चलने वाली
प्रक्रिया है!
समाज में एक स्वार्थी
वर्ग तैयार हो चुका है जो अपने ही नेताओं को कमजोर करने की फिराक में लगा रहता है,
सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं मे नुमाइन्दगीं करने वाले और पार्टी को फण्ड करने वाले
लोगों के खिलाफ अपने समाज को भड़काकर अपने स्वार्थ को साधने में लगा हुआ है! ऐसे
लोगों से समाज को सावधान रहनें की जरूरत है, नही तो ये खुद को खुद बनाने के लिए
समाज को ही बेच देगें....
कुछ लोगों को लगता है
कि बहन जी ने उन्हें बेच दिया है! ऐसे लोगों से सवाल ये है कि भारत की राजनीति में
आपको आज जो कीमत मिली है वो किसकी देन है? आज आपको आपकी कीमत का एहसास हुआ, ये
किसकी देन हैं? सावधान,
बहुजन समाज में एक तबका
ऐसा जन्म ले चुका है जो एक पल समाज को दिये बगैर समस्त बहुजन नीतियों को हाईजैक
करना चाहता है! 23 मई के बाद, बसपा की इतनी आलोचना बहन जी से लोगों की उम्मीद का
परिचायक है! वामन मेश्राम की उम्र लगभग बहन जी की उम्र के आस-पास है, फिर मूर्खों
को वामन मेश्राम में भविष्य दिखता है..... चार बार की सीएम, कई बार की सांसद, कुशल
प्रशासक, सफल नेतृत्व में नहीं!
मान्यवर काशीराम साहेब
रजिस्टर्ड बामसेफ के खिलाफ क्यों थें। किसके लिए मान्यवर को दरकिनार कर
रजिस्टर्ड बामसेफ बनाया गया था? मान्यवर काशीराम साहेब के खिलाफत के लिए खड़े किये
गए रजिस्टर्ड बामसेफ से बहुजनों को डरना चाहिए। रजिस्टर्ड मूर्खों की गैंग
ब्रहम्णवाद के बजाय केवल ब्रहम्णों से ही लड़ने में बहादुरी समझ अपनी पीठ थपथपा
रही हैं! रजिस्टर्ड मूर्खों को ये ही नहीं पता है कि उनका असली शत्रु ब्रहम्ण है
या ब्रहम्णवाद! जो लोग बहन पर मान्यवर के बताये रास्ते से भटकने का झूठा आरोप
लगाते हैं वो सब लोग कांग्रेस-बीजेपी-कम्यूनिस्ट-आप आदि बहुजन शत्रु दलों के घरों
के सामने चौकीदारी कर रहे हैं, तो कुछ (जैसे रजिस्टर्ड बामसेफ आदि) इनसे फण्ड लेकर
बहुजन समाज को बहन जी, बसपा व बहुजन आंदोलन के खिलाफ भड़का रहें हैं! जब पहली बार
बहुजन समाज दिल्ली पर हुकूमत करने की तैयारी कर रहा है तो ऐसे नाजुक मौके पर
रजिस्टर्ड बामसेफ वाले बहुजन राजनीति व नेत्री का विरोध क्यों कर रहे हैं? बहुजन
नेत्री का बामसेफी विरोध किसके हित में है - बहुजन समाज के या फिर
कांग्रेस-बीजेपी-कम्यूनिस्ट-आपी सवर्ण गैंग के?
मानसिक विकलांग्ता व
भक्ति का नशा बहुजन समाज के ही कुछ लोगों में इस कदर हो गया है कि वो तुरंत
गाली-गालौज पर उतर जाते हैं! इन मानसिक रोगियों पर तरस आता है! क्या ऐसे मानसिक
तौर पर बीमार बहुजन बुद्ध-अम्बेडकरी विचारधारा के वाहक हो सकते हैं? ज़िन्दगी में
बसपा को एक नया चंदा देने वाले लोगों की दिली चाहत है कि बसपा हर सीट पर चुनाव
लड़े! ऐसे लोग ही ये भी आरोप लगाते हैं कि बहन जी टिकट बेचती हैं! रजिस्टर्ड
बामसेफ ने बहुजनों को गुमराह करके बहुजनों की एक ऐसी फौज खड़ी कर दी है जो
ब्रहम्णवाद से कम ब्रहम्णों से ज्यदा नफरत करती है जबकि सच ये है ब्रहम्णवाद से
पीड़ित हर इंसान एक तरह से ब्रहम्ण है! ऐसे ब्रहम्णों की लम्बी फौज खुद बहुजनों
में ही मौजूद! मान्यवर साहेब ने बामसेफ से बसपा बनाई तो जिन लोगों ने खिलाफत की थी
वहीं लोग आज बहुजन मुक्ति पार्टी बनाकर बसपा को गाली दे रहे हैं, फिर भी बहुजन
समाज के गुमराह लोग ऐसे रजिस्टर्ड बामसेफ वाले को बहुजन हितैषी समझ रहे हैं!
रजिस्टर्ड बामसेफ का वजूद बहुजन जागरण के कारण नहीं, बहन जी व बसपा की खिलाफत के
कारण बना हुआ है! आज के सभी रजिस्टर्ड बामसेफ बहन जी को काउण्टर करने के लिए कांग्रेसियों
व संघियों से फण्ड पा कर सांस ले रही है... वर्ना कब के दफन हो गई होती!
कुछ बामसेफियों का कहना
है कि वामन मेश्राम को आरएसएस और बीजेपी जैसे ब्राह्मणी संगठन फण्ड नहीं करते हैं
बल्कि बहुजन समाज के अधिकारी-कर्मचारी फण्ड देते हैं। ऐसे में पहला सवाल लाज़मी ये
हैं कि दर्जनों बामसेफ घूम रहे हैं इन सभी को लिमिटेड अधिकारी-कर्मचारी कैसे फण्ड
कर सकते हैं जबकि अधिकारी-कर्मचारी वर्ग कर विश्वास बामसेफ से लगभग पूरी तरह से उठ
जायेगा। दूसरा, बसपा को बहुजन समाज का अधिकतर अधिकारी-कर्मचारी वर्ग फण्ड करता हैं
ये बात बामसेफियों झूठ लगती हैं, ऐसे में इनके इस बात पर कोई क्यूँ और कैसे
विश्वास करें कि इनकों आरएसएस और बीजेपी जैसे ब्राह्मणी संगठन फण्ड नहीं करते,
बल्कि बहुजन समाज के अधिकारी-कर्मचारी फण्ड करते हैं।
आज के रजिस्टर्ड बामसेफ
का जन्म मान्यवर साहेब को रोकने के लिए राजीव गांधी द्वारा फण्ड करके वामन मेश्राम
के नेतृत्व में आगे लाया गया था!
आज ये सभी रजिस्टर्ड बामसेफ बीजेपी व कांग्रेस
के पैसे से ही खड़े किये गये और बहुजनों को बांटने का कार्य बखूबी कर रहे हैं....
इनका मकसद बहुजन समाज को बांटकर बहुजन समाज की अम्बेडकरी राजनीति (बहन जी व बसपा)
के बढ़ते कदमों को रोकना है! ऐसे में सभी बहुजनों को चाहिए कि वो इन रजिस्टर्ड
बामसेफ को ना तो फण्ड करें और ना ही सपोर्ट करें!
पिछले कुछ दिनों उन सभी
लोगों से मुलाकात हो गई जो कहते हैं कि बहन जी टिकट बेचती, बहन जी ने मिशन डुबा
दिया है, बाबा राजनैतिक सत्ता की बात कहते हैं.... आदिे कभी ये लोग मात्र गर्मी की
वजह से वोट डालने नहीं गये हैं!
फिर यही लोग बसपा व बहन
जी को राजनीति पर भाषण देगें..... बहुजन समाज में ऐसे मानसिक रोगियों की संख्या
बहुत हैं!
बहन जी पर टिकट बेचने का आरोप वही बहुजन लगाते
हैं जिन्होंने आज तक पार्टी फण्ड में एक नया भी डोनेट नहीं किया है! बहुजन समाज का
पढ़ा-लिखा-नौकरी-पेशा तबका ब्राह्मणो-सवर्णों के बीच अपनी पहचान छुपकर जीने वाले
लोग, और अपने आपको निष्पक्ष कहकर लेखों में अपनी विद्व्ता बघारने वाले लोग इसी
श्रेणी में आते हैं। वो बहुजन मुद्दों पर लिखते जरूर हैं लेकिन उनकी लेखनी सिर्फ
अपनी निजी स्वार्थी पहचान तक के लिए ही होती हैं। इनका समाज के सरोकारों से कोई
हकीकत में कोई वास्ता नहीं हैं। ब्रहम्णी रोग से संक्रमित रोगी बहन जी का विरोध
इसलिए भी करते है कि एक दलित की बेटी होकर टिकट माँगती नहीं है, बल्कि टिकट बांटती
है।।
प्रो. राजकुमार, दिल्ली
विश्वविद्यालय, कहते हैं कि -
"जो सामाजिक
कार्यकर्ता बिना सोचे समझे तात्कालिक प्रभाव मे आकर बसपा के खिलाफ बोल या लिख रहें
हैं, वो साथ साथ यह भी बताते चलें कि उनके सामाजिक बौद्धिक धार्मिक संगठनों या
व्यक्तिगत मित्र मंडली में बहुजन समाज की 6743 उपजातियों में से कितनी उपजातियों
के लोग जुड़े हुए हैं जबकि यह पूरी दुनिया जानती है कि जाति_तोड़ो_समाज_जोड़ो आंदोलन के तहत
बसपा ने देशभर की हज़ारो जातियों में बहुजन विचारधारा का प्रचार प्रसार किया है.
देश भर में बिखरे पड़े हमारे अनेको सामाजिक क्रांतिकारियों के आन्दोलन को
राष्ट्रीय फलक पर बहुजन आन्दोलन के रूप में स्थापित कियाl
बहुजन तथा बहुजन_समाज_निर्माण जैसी बुनियादी
अवधारणाएँ सामाजिक परिवर्तन के आन्दोलन को बसपा की महत्वपूर्ण देन हैं l"
बहुजन समाज का उन्मादी युवा आर्मी-सेना बनाकर
मच्छरों (ब्रहम्ण-सवर्ण) से लड़कर अपनी ऊर्जा व्यर्थ कर रहा है जबकि जरूरत है
गंदगी (मनुवादी सनातनी वैदिक ब्रह्मणी विचारधारा) पर तेज़ाब डालकर ब्रश फेरने
मात्र की! दलित समाज के आर्मी-सेना व रजिस्टर्ड बामसेफ के समर्थक बहन जी का
विरोध ये कहते हुए भी कर रहे हैं कि जिस तरह से मुलायम-अखिलेश ने यादवों की एक
तरफा भर्ती किया था उसी तरह से पूर्ण बहुमत में होने के बाद बहन जी ने दलितों की
एक तरफा भर्ती क्यूँ नही किया? 2007 के बाद अस्तित्व में आया एक ग्रुप विशेष ही
बसपा के हर फैसले का विरोध क्यों करता है?
No comments:
Post a Comment