बाबा साहब डॉ अम्बेडकर - संविधान निर्माता
संविधान
को मुकम्मल स्वरुप देने में बाबा साहब का कितना योगदान है, क्यों बाबा साहेब को संविधान
निर्माता कहा जाता है, इसका जवाब संविधान सभा में दिये उनके भाषण से स्पष्ट होता है।
विभिन्न मुद्दों व सभी बिन्दुओं पर बिताए समय व खर्च किए गए शब्दों से साबित होता है।
बाबा
साहेब द्वारा संविधान सभा के तमाम भाषणों में खर्च किए गए शब्दों से संविधान के प्रति
बाबा साहेब की लगन, गहन अध्ययन, जानकारी, जागरुकता एवं देश, देशवासियों के प्रति ईमानदारी
व निष्ठा के साथ समतामूलक भारत राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट होती
है।
वैसे
तो संविधान सभा में विमर्श का हर दिन महत्वपूर्ण है परन्तु फिर इन सभी महत्वपूर्ण दिनों
में से कुछ विशेष का जिक्र करते हुए सुविख्यात प्रोफेसर विवेक कुमार ने संविधान सभा
में बाबा साहब द्वारा खर्च किए गए शब्दों की खुद गणना की है। प्रो विवेक कुमार जी द्वारा
की गयी इस गणना व पड़ताल, जो कि निम्नांकित तीन बिन्दुओं में वर्णित हैं,
के मुताबिक स्पष्ट हैं कि -
1. बंगाल की जनरल सीट से जीत कर आये बाबा साहेब ने
संविधान सभा में दिसम्बर 17, 1946 को 3310 शब्दों का अपना प्रथम भाषण दिया जो कि संविधान
के ख़ाके के प्रति बाबा साहब की गहरी जानकारी व गम्भीरता और भारत राष्ट्र निर्माण के
लिए उनकी उत्सुकता व समस्याओं के प्रति उनकी चिंता को बताता है।
आज
से ७४ साल पहले अपने इसी भाषण में, 17 दिसम्बर 1946, बाबासहब ने कांग्रेस और मुस्लिम
लीग के सदस्यों को समझाया था कि राष्ट्र की प्रतिष्ठा के आगे किसी पार्टी या लीडर की
प्रतिष्ठा का कोई मूल्य नही होता।
2. संविधान सभा में नवंबर 04, 1948 को संविधान का
मसौदा पेश करने के दौरान राष्ट्र निर्माता बाबा साहेब का भाषण 8334 शब्दो का रहा जो
कि देश की जनता, उनके लिए उनकी हुकूमत को कैसे स्थापित करना चाहिए, को स्पष्ट करता
है।
3. नवंबर 25, 1949 को 3900 शब्दों में परम पूज्य
बाबा साहेब ने संविधान सभा में संविधान की फाइनल कापी संविधान सभा के अध्यक्ष को सौपने
के दौरान संविधान सभा व देश की जनता को भारत के अतीत से सीखने की सलाह देते हुए वर्तमान
स्थिति के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियां क्या है, उनसे कैसे निपटना है, सरकारों को चलाने
वाले लोग कैसे होने चाहिए, आदि को स्पष्ट किया।
4. संविधान सभा के माननीय सदस्यों द्वारा 7635 संशोधन
लाया गया जिनका अध्ययन करते हुए बाबा साहेब ने 5162 संसोधन को रिजेक्ट किया तथा 2473
संसोधन को संविधान सभा के पटल पर चर्चा करते हुए समायोजित किया, जो कि संविधान
निर्माण के प्रति बाबा साहेब की निष्ठा, लगन व प्रतिबद्धता जो स्थापित करता हैं।
5. संविधान को अंतिम रूप देने में डॉ. आंबेडकर की
भूमिका को रेखांकित करते हुए भारतीय संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के एक सदस्य टी. टी.
कृष्णमाचारी ने 25 नवम्बर 1948 में संविधान सभा में कहा था, ‘सम्भवत: सदन इस बात से अवगत है कि
आपने (ड्राफ्टिंग कमेटी) में जिन सात सदस्यों को नामितकिया है, उनमें एक ने सदन से
इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह अन्य सदस्य आ चुके हैं। एक सदस्य की इसी बीच मृत्यु
हो चुकी है और उनकी जगह कोई नए सदस्य नहीं आए हैं। एक सदस्य अमेरिका में थे और उनका
स्थान भरा नहीं गया। एक अन्य व्यक्ति सरकारी मामलों में उलझे हुए थे और वह अपनी जिम्मेदारी
का निर्वाह नहीं कर रहे थे। एक-दो व्यक्ति दिल्ली से बहुत दूर थे और सम्भवत: स्वास्थ्य
की वजहों से कमेटी की कार्यवाहियों में हिस्सा नहीं ले पाए। सो कुल मिलाकर हुआ यह कि
इस संविधान को लिखने का भार डॉ. आंबेडकर के ऊपर ही आ पड़ा है। मुझे इस बात पर कोई संदेह
नहीं है कि हम सब को उनका आभारी होना चाहिए कि उन्होंने इस जिम्मेदारी को इतने सराहनीय
ढंग से अंजाम दिया है।[1]
25
नवम्बर 1949 को अपने भाषण में श्री महावीर त्यागी कहते हैं कि "मेरे
सामने एक मूर्त तश्वीर हैं। डॉ अम्बेडकर, जिसके मुख्य कलाकार हैं, ने अपना ब्रश
नीचे रख दिया और उस तस्वीर का अनावरण कर दिया ताकि लोग उसे देख सके और उस पर अपनी राय
दे सकें।[2]"
साथ
ही बाबा साहेब के प्रति श्री जगत नारायण लाल, श्री सुरेश चंद्र मजूमदार, श्री राज बहादुर
आदि सभी के आभार व्यक्त करने के बाद अन्त में संविधान सभा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र
प्रसाद जी ने भी बाबा साहेब के त्याग और समर्पण की सराहना करते हुए हैं कि "सभापीठ
के आसान पर बैठकर और प्रतिदिन की कार्यवाही का सञ्चालन करते हुए मैंने यह महसूस
किया हैं, जो कि किसी दुसरे ने महसूस नहीं किया होगा कि प्रारूप समिति के सदस्यों,
विशेषकर इसके अध्यक्ष डॉ अम्बेडकर ने अपने ख़राब स्वस्थ के बावजूद जिस उत्साह और समर्पण
से कार्य किया हैं, वह दुर्लभ हैं। (सदस्यों ने ख़ुशी प्रकट की) हमने जब उन्हें प्रारूप
समिति के लिए चुना और उसका अध्यक्ष बनाने का निर्णय किया, उससे और अधिक सही निर्णय
और कोई नहीं हो सकता था। उन्होंने ने ना सिर्फ अपने चयन को सही ठहराया, बल्कि जिस कार्य
को पूरा किया हैं, उसे सरल भी बना दिया हैं।[3]" संविधान
सभा के सभी सदस्यों समेत संविधान सभा के अध्यक्ष द्वारा बाबा साहेब के प्रति व्यक्त
किया गया आभार जहाँ संविधान निंर्माण में बाबा साहेब के अथक परिश्रम, उनके त्याग
और समर्पण को व्यक्त करता वहीँ बाबा साहेब को संविधान कर शिल्पकार भी प्रमाणित करता
हैं।
6. देश व देशवासियों को आगाह करते हुए अपने इसी भाषण
में बाबा साहब ने 26 नवम्बर,1949 को संविधान सभा में कहा था 'किसी भी देश का संविधान चाहे कितना
ही अच्छा क्यों ना हो अगर उसके चलाने वाले खराब होंगे तो अच्छा से अच्छा संविधान भी
खराब हो जाएगा' और 'किसी भी देश का संविधान चाहे कितना ही खराब क्यों ना हो अगर उसके
चलाने वाले अच्छे होंगे तो खराब से खराब संविधान भी अच्छा हो जाएगा"।[4]
बाबा साहेब का देश के नाम ये सन्देश बाबा साहेब की देश, इसकी व्यवस्था व संविधान
के प्रति गंभीरता व आने वाली चुनौतियों के प्रति चिंता को बयां करता हैं।
7. भारत के बाहर के विशेषज्ञों की तरफ रूख़ करे तो
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आत्मकथा लेखक माइकेल ब्रेचर ने भी बोधिसत्व
बाबा साहेब डा आंबेडकर को ही भारतीय संविधान का वास्तुकार/शिल्पकार माना और उनकी भूमिका
को संविधान के निर्माण में फील्ड मार्शल के रूप में रेखांकित किया।[5]
उपरोक्त
उदाहरण बताते है कि संविधान निर्माण में बाबा साहब ने कितनी मेहनत की है, जो साबित
करते हैं कि बोधिसत्व राष्ट्र निर्माता बाबा साहेब डा अम्बेडकर ही संविधान निर्माता (Father on Constitution) हैं।
रजनीकान्त इन्द्रा
इतिहास छात्र, इग्नू-नई दिल्ली
[1] संविधान सभा की बहस, खंड- 7, पृष्ठ- 231
[2] डॉ
बाबा साहेब अम्बेडकर, राइटिंग्स एन्ड स्पीच, वॉयलूम - 13, पृष्ठ संख्या
- 1205
[3]
बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर, सम्पूर्ण वाङ्मय, खण्ड - 30, पृष्ठ संख्या - 221
[4]
बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर, सम्पूर्ण वाङ्मय, खण्ड - 30, पृष्ठ संख्या - 211
[5]
नेहरू : ए पॉलिटिकल बायोग्राफी द्वारा माइकल ब्रेचर, 1959
No comments:
Post a Comment