Friday, May 19, 2017

A-LEF

बहुजन साथियो,
बाबासाहेब शिक्षा के महासागर है, मानवता के पिता है। उनको शब्दो मे नही बाधा जा सकता है। शब्दो की इतनी हिम्मत कहाँ कि वे बाबासाहेब को परिभाषित कर सके, लेकिन मै रजनीकान्त इन्द्रा, बाबासाहेब को अपना वैचारिक पिता मानने वाला बाबासाहेब का वैचारिक बेटा, बाबा को बाबासाहेब के शब्दो मे बाबासाहेब को परिभाषित करने का प्रयास किया। जिसके परिणामस्वरूप "एलीफ" का जन्म हुआ। इसी एलीफ शब्द के नाम से बहुजन समाज के लिए बहुजन समाज की सांस्कृतिक सत्ता को स्थापित करने के एलीफ नाम से शैक्षणिक व सांस्कृतिक थिंक टैंक बनाया जो बहुजन समाज की सांस्कृतिक सत्ता को स्थापित करने के लिए संघर्षरत है।
A-LEF मतलब 
A-Ambedkar 
L- Liberty 
E-Equality 
F-Fraternity
एलीफ को कुछ इस तरह से पढ़ा जायेगा . . .
Ambedkar means Liberty, Equality and Fraternity.
बहुजन समाज के साथियो, 
अपनी सांस्कृतिक सत्ता को पुनः स्थापित करने मे हमारा साथ दे और शिक्षा भूमि पर जन्मे एलीफ के संदेश को बहुजन समाज के लोगो तक पहुंचाकर एलीफ के सांस्कृतिक सत्ता के सम्यक मकसद को मुकम्मल करने मे एलीफ का साथ दे।
जय भीम, जय भारत! 
जय संविधान, जय लोकतंत्र! 
जय बहुजन समाज, जय बहुजन क्रान्ति!
आपका
रजनीकान्त इन्द्रा 
फाउंडर चेयरपर्सन एलीफ
शिक्षा भूमि

No comments:

Post a Comment